अकाल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में मनाया गया विश्व स्वास्थ्य दिवस

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

7 अप्रैल 2023

इंटरनल यूनिवर्सिटी के तहत चल रहे अकाल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने आज हेल्थ फॉर ऑल’ के थीम पर विश्व स्वास्थ्य दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया । इस दौरान योग शिविर, मैराथन एवं हेल्थ अवेर्नेस प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया। अकाल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रिंसिपल डॉ मेहमूदा ने बताया की 7 अप्रैल का दिन सेहत के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए तय किया गया है और इस दिन स्वास्थ्य संस्थाएं सेमिनार, नुक्कड़ नाटक जैसे माध्यमों से लोगों को सेहतमंद रहना खुशहाल जीवन के लिए कितना जरूरी है उसके महत्व को समझाती हैं इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन नए टिकों और दवाओं के अविष्कारों के बारे में सभी को अवगत कराती है।

1948 में विश्व स्वास्थ्य दिवस की भी नींव रखी गई थी। दुनिया के कई देशों ने मिलकर सेहत को बढ़ावा देने और गंभीर बीमारियों से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके, इसका निर्णय लिया इसकी नींव रखने के दो साल बाद सन 1950 में पहली बार 07 अप्रैल को यह दिवस मनाया गया । तब से हर साल अलग-अलग थीम पर विश्व स्वास्थय दिवस मनाया जाता है इस बार की थीम हेल्थ फॉरऑल (health for all-) रखा गया है इसके पीछे का विचार यह है कि स्वास्थ्य एक बुनियादी मानव अधिकार है और हर किसी को बिना किसी आर्थिक परेशानी के जब और जहां इसकी आवश्यकता हो स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सके।

कलगीधर ट्रस्ट बरु साहिब की तरफ से डीन डॉ नीलम कौर जी ने सभी छात्राओं एवं आयोजकों का धन्यवाद किया और सभी को अपने स्वस्थ्य के प्रति सुचेत रहने का आहवाह्न किया कि अकाल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की तरफ से कार्यक्रम का मुख्य आयोजन डॉ हरप्रीत कौर और कम्युनिटी डिपार्टमेंट ने संयुक्त रूप से किया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news