अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य , पूर्व वन मंत्री व श्री नयना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश भाजपा सरकार पर झूंठी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने का आरोप

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य , पूर्व वन मंत्री व श्री नयना देवी के विधायक राम लाल ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश भाजपा सरकार पर झूंठी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हमीरपुर संसदीय चुनाव क्षेत्र के भाजपा सासंद व केद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहले घुमारवीं, झंडूता चुनाव क्षेत्र के तहत बरठीं व श्री नयना देवी व स्वारघाट मेें केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक कहीं पर भी केंद्रीय विद्यालय नहीं खुल पाया है। यह घोषणाएं आज तक कोरी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि अब एम्स कोठीपुरा में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की बात जा रही है लेकिन केंद्रीय विद्यालय वहीं पर ही खोलेने को प्राथमिकता दी जाती है, जहां पर केंद्रीय कर्मचारी व सेवानिविरत कर्मचारी अधिक होते है। वहीं पर प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में अगर केंद्रीय विद्यालय कोठीपुरा अथवा राजपुरा मेें केंद्रीय विद्यालय खुलेगा । तो वह उसका स्वागत करेंगें । राम लाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह ने लाडाघाट मेें एक आईटीआई खोलने की थी। उसके बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी जुखाला में आयोजित एक कार्यक्रम में लाडाघाट मेें एक आईटीआई खोलने की घोषणा की थी ।लेकिन चार साल बीत जाने के बाद भी यह आईटीआई नहीं खुल पाई है। जो लोगों की भावनाओं के साथ धोखा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

Share the news