अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पालियों में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को किया गया जागरुक

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

19 अप्रैल 2024

जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पालियों में अग्निशमन विभाग की दमकल चौकी काला अंब के कर्मचारियों ने स्कूल के लगभग 30 विद्यार्थियों एवं 08 अध्यापकों को अग्नि सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सहित उनके समस्त शैक्षिक एवं गैर-शैक्षणिक स्टाफ भी मौजूद रहा।

प्रशिक्षण टीम द्वारा विद्यार्थियों को आगजनी की घटनाओं से बचने हेतु भी टिप्स बताए गए साथ में ही आग को बुझाने हेतु प्रयोग में लाए जाने वाले एबीसीडी (ABCD) अग्निशामक यंत्रों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। स्कूल सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ग्रीष्म ऋतु में विद्यालय एवं उसके परिसर के आसपास लगने वाली जंगली आग से किस तरह से बचा जा सके उस बारे में विद्यार्थियों को अवगत भी करवाया गया।

Share the news