अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में राज्य स्तरीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का भव्य समापन

सिरमौर।
प्रकृति की गोद में बसे शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता का आज भव्य समापन समारोह संपन्न हुआ। दो दिवसीय यह प्रतियोगिता रणनीति, धैर्य और बौद्धिक कौशल की मिसाल बनी रही। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 6 राउंड और बालिका वर्ग के 5 राउंड खेले गए।
बालक वर्ग में आखिरी राउंड तक मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिसमें
🏆 प्रथम स्थान — माधव गर्ग (सिरमौर)
🥈 प्रथम रनर-अप — उदयवीर सिंह (हमीरपुर)
🥉 द्वितीय रनर-अप — अधृत शर्मा (सिरमौर) रहे।

ज्ञातव्य है कि उदयवीर सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के पुत्र हैं, जिन्होंने प्रतियोगिता के दौरान अपनी पहचान गुप्त रखी और पूरी ईमानदारी से प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महिला वर्ग में
🏆 विजेता — स्निग्धा शर्मा (हमीरपुर)
🥈 प्रथम रनर-अप — सानवी परिहार (शिमला)
🥉 द्वितीय रनर-अप — आरुषी ठाकुर (शिमला) रही।

जिला शतरंज एसोसिएशन ने सूर्यांशी शर्मा को विशेष सम्मान से नवाज़ा, जिन्होंने प्रदेश स्तर पर शतरंज में अपनी अलग पहचान बनाई है।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन, निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर साहनी रहीं।
मुख्य अतिथि जैन ने विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा कि —
“शतरंज बच्चों में निर्णय क्षमता, एकाग्रता और धैर्य का विकास करता है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”
प्रधानाचार्या देविंदर साहनी ने कहा कि —
“सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन, खेल भावना और आत्मविश्वास का सराहनीय प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार शतरंज, नई सोच , समस्या समाधान और विश्लेषणात्मक सोच के विकास का उत्कृष्ट माध्यम है।”
कार्यक्रम में राज्य शतरंज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमित शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष ठाकुर, जिला एसोसिएशन की अध्यक्षा शैलजा ठाकुर, उपाध्यक्ष सुशील गर्ग और हितेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भव्य समापन के साथ विद्यालय परिसर तालियों की गूंज, उत्साह और विजेताओं की मुस्कुराहट से जगमगा उठा।

Share the news