अर्की महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

4 अप्रैल 2024

अर्की विधानसभा क्षेत्र की सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) टीम ने छात्र-छात्राओं को आज शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।

यह जानकारी स्वीप नोडल अधिकारी प्रो यशपाल शर्मा एवं डॉ हेमराज सूर्य ने दी।

उन्होंने बताया कि अर्की कॉलेज के विद्यार्थियों ने आगामी लोकसभा मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाने तथा अपने मित्र और परिवारजनों को भी चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

उन्होंने बताया कि वार्षिक परीक्षाओं की अति व्यस्तता के बावजूद लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अर्की महाविद्यालय के विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय कदम है।

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

Share the news