
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
11 जुलाई 2024
यूं तो सोलन शहर में पानी की एक गंभीर समस्या बनी हुई है काफी लंबे समय से सोलन शहर में लोग पानी के टैंकर मंगवा कर गुजारा कर रहे हैं लेकिन हद तो तब हो गई जब सोलन अस्पताल में भी लोग पानी को तरसते हुए दिखे सोलन शहर में एकमात्र क्षेत्रीय अस्पताल है जहां पर लोगों को पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है इस विषय पर जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि सोलन अस्पताल में बुधवार की शाम से ही पानी नहीं है जिसके चलते लोगों को खरीद कर पानी लाना पड़ रहा है।
साथ ही उन्होंने आरोप लगाए हैं कि प्रशासन द्वारा पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। लोग पानी खरीद कर अपना गुजारा कर रहे हैं तो बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल लोगों को आ रही दिक्कतों से अनजान है। कब सोलन शहर वासियों को पानी की इस समस्या से निजात मिलेगी आखिर कब तक लोग इसी तरह से अपना गुजर बसर करते रहेंगे और पानी की समस्या से जूझते रहेंगे।






