
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
12 मार्च 2024
आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल के सभागार में उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल राजीव सांख्यान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि स्वस्थ एवं सशक्त लोकतंत्र में चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है तथा भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हम सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि चुनाव पारदर्शी एवं निष्पक्ष हों।
इसी सन्दर्भ में राजीव संख्यान ने सभी नोडल अधिकारिओं एवं अन्य सहयोगी कर्मचारिओं को इवीएम, कानून व्यवस्था, उड़न दस्ते तथा अन्य चुनावी गतिविधियों के विषय में उनकी कार्यविधियों एवं दायित्वों के विषय में अवगत करवाया तथा तथा उन्हें पूरा करने कि दिशा में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जुब्बल एवं कोटखाई उपमंडल के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो





