आज रक्षाबंधन पर बहनें इस समय बांधें भाइयों को राखी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

19 अगस्त 2024

आज रक्षाबंधन का पावन पर्व है। इस पवित्र त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी यानी एक रक्षा सूत्र बांधेंगी।  हर साल सावन पूर्णिमा को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई के लिए मंगलकामना करती हैं। बदले में भाई भी अपनी बहन को रक्षा और सुरक्षा का वचन देता है। इस साल रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त यानी आज मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन पर इस बार भद्रा का साया भी रहने वाला है।

ऐसी मान्यता है जब भी भद्रा होता है तो इस बीच राखी बांधना शुभ नहीं होता। राखी हमेशा भद्राकाल के बीत जाने के बाद ही बांधी जाती है। इस रक्षाबंधन पर भद्राकाल दोपहर 01:30 बजे तक रहने वाला है। रक्षाबंधन पर्व के मौके पर सुबह 09:51 से 10:53 तक पर भद्रा पुंछ रहेगा। 10:53 से 12:37 तक भद्रा मुख रहेगा. दोपहर 01:30 बजे भद्रा काल खत्म होगा। आज दोपहर 01:30 बजे के बाद से रात 09:07 तक राखी बांधी जा सकती है।

Share the news