#आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए विधानसभा क्षेत्र के लिए अनुवीक्षण दलों का किया गठन*

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

 7 नवंबर 2022

स्टैटिक निगरानी दलों का गठन

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां  विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए अतिरिक्त निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण दलों का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि 60-चौपाल विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टेटिक निगरानी दल 4 में प्रेम अमरते एसडीओ, लोक निर्माण विभाग चौपाल जिनका मोबाइल नंबर 9816201499 है। वही स्टेटिक निगरानी दल 5 में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कैदी से लोकेश को नियुक्त किया गया है।
आदित्य नेगी ने नियुक्त अधिकारियों से विधानसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से कार्य करने का आग्रह किया।

उपमंडलाधिकारी रामपुर सुरेंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला 2022 के दृष्टिगत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ऑडिशन से वंचित प्रतिभागियों के लिए 09 नवंबर, 2022 को ऑडिशन की तिथि निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि जो प्रतिभागी अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला 2022 के लिए ऑडिशन देना चाहता है वह रामपुर के राम मंदिर नजदीक पुराना बस अड्डा में उपस्थिति दर्ज कर भाग ले सकते है

Share the news