
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*
20 दिसंबर 2022
हिमाचल के अस्पतालों से आपात स्थिति में रेफर होने वाले मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती नहीं किया जा रहा है। इसके चलते मरीजों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। हैरत की बात तो यह है कि आपात स्थिति में मरीज को लेकर जैसे ही एंबुलेंस और तीमारदार पीजीआई चंडीगढ़ में पहुंचे है वैसे ही उन्हें सेक्टर-32 में स्थित अस्पताल में जाने के लिए कह दिया जाता है। इससे मरीजों को इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
हालांकि हिमाचल में स्थित मेडिकल कॉलेजों से रेफर मरीजों को ही सुविधा पीजीआई में मिल रही है। जबकि अन्य अस्पतालों से जाने वाले मरीजों को खासी समस्या चंडीगढ़ में आ रही है। गौर रहे कि प्रदेश में आपातस्थिति में जिला अस्पताल मरीजों को आईजीएमसी शिमला समेत प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में रेफर करते हैं, जबकि कुछ मरीजों की अधिक गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई उपचार के लिए भेज दिया जाता है। ऐसे में एंबुलेंस के जरिए मरीजों को सुविधा दी जाती है। वहीं उच्चाधिकारियों को इस बारे कोई सूचना नहीं है, ऐसे में मरीज की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। आपात स्थिति में मरीज की जान बचाने को लेकर चंडीगढ़ में भगदौड़ करनी पड़ती है।
धर्मपुर अस्पताल में बीते दिनों सिर पर गहरी चोट लगने के बाद एक बुजुर्ग मरीज को इलाज के लिए एमएमयू अस्पताल पीजीआई चंडीगण भेज दिया गया। जैसे ही एंबुलेंस मरीज को लेकर पीजीआई पहुंची तो सेक्टर-32 अस्पताल में जाने के लिए कहा गया। सेक्टर 32 स्थित अस्पताल पहुंचने के बाद ही मरीज का उपचार हुआ है। ऐसे कई मामले पहले भी आ चुके हैं।
अगर इस बारे कोई शिकायत आती है तो इस पर संज्ञान लिया जाएगा। साथ ही मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों को निर्देश दिए जाएंगे कि गंभीर मरीजों को पीजीआई चंडीगढ़ ही रेफर करें।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरोे*





