आयशर ने अनोखे अंदाज में मनाया राष्ट्रीय तकनीकी दिवस”

आयशर ने अनोखे अंदाज में मनाया राष्ट्रीय तकनीकी दिवस”
किसी भी विषय में निपुणता प्राप्त करने के लिए विशेष अभ्यास की आवश्यकता होती है ।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज 11 मार्च को आयशर स्कूल परवाणू ने राष्ट्रीय तकनीकी दिवस पर साई-पाई पार्क व स्टेम प्रयोगशाला छात्रों को भेंट की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रणव चौहान (डी.एस.पी,परवाणू) विनय भाटिया विख्यात शिक्षाविद एवं हरमेश लाल (वैज्ञानिक, आर.एन. डी., भारतीय सरकारी संस्थान, चंडीगढ़) उपस्थित रहे ।
साई-पाई पार्क एवं स्टेम प्रयोगशाला का उद्घाटन मुख्यातिथि के कर- कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया । उपस्थित अतिथिगण ने आयशर के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की एवं कहा कि स्कूल सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सजग रहा है और वह आयशर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
प्रधानाचार्य दीपक सिंगी जी ने धन्यवाद भाषण में कहा कि आज के इस तकनीकी युग में छात्रों को नवीन खोजो़ के लिए प्रोत्साहित करना व साधन उपलब्ध करवाना अति आवश्यक है। आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस के इस युग में उन्नति तभी संभव है जब छात्र स्वयं करके सीखें । उन्होंने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं छात्रों को स्टेम प्रयोगशाला व साई-पाई पार्क भेंट करते हुए राष्ट्रीय तकनीकी दिवस की बधाई दी

Share the news