इटरनल यूनिवर्सिटी में खाद्य और कृषि के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप के लिए “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना I

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

22 अक्तूबर 2023

इटरनल यूनिवर्सिटी, बरु साहिब में स्व रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए खाद्य और कृषि के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप की जागरूकता और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम उठाया।  इटरनल यूनिवर्सिटी के तहत चल रहे डॉ खेम सिंह गिल अकाल कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर ने खाद्य और कृषि के लिए “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” का आज उद्घाटन किया गया । इस अग्रणी पहल का उद्देश्य छात्रों, स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय युवाओं को ज्ञान और कौशल के साथ गतिशील कृषि व्यवसाय क्षेत्र में संपन्न होने और खाद्य और कृषि में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है।

इटरनल यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ डेविंदर सिंह एवं यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ एम एस अटवाल ने सामूहिक रूप से इस  “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” की स्थापना की। सहायक वाईस चांसलर डॉ ए एस अहलूवालिया भी इस दौरान उपस्थित रहे। इस एंटरप्रेन्योरशिप केंद्र से कृषि के क्षेत्र में अकादमिक और एंटरप्रेन्योरशिप के परिदृश्य को फिर से परिभाषित किया जायेगा।  इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. नीलम कौर, (नर्सिंग के अकल कॉलेज के डीन), श्री सरबजीत सबरवाल, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेंटर, डॉ. एस. क. चौहान (अतिरिक्त रजिस्ट्रार) इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ श्री बलराज सिंह डायरेक्टर इटरनल यूनिवर्सिटी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।

खाद्य और कृषि के लिए “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” का अनावरण खाद्य और कृषि क्षेत्रों के भीतर अनुसंधान, नवाचार और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए इटरनल यूनिवर्सिटी की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।  इसका उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक और अनुभवात्मक शिक्षा के लिए एक मंच प्रदान करना है जो पारंपरिक शिक्षा से अलग हटकर है।

“सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार एवं उपाध्यक्ष डॉ सपना ठाकुर उपाध्यक्ष ने सामूहिक रूप से सभी गणमान्य व्यक्तियों को इस केंद्र के मुख्य उद्देश्य के बारे में जागरूक किया। इस खाद्य और कृषि के लिए एंटरप्रेन्योरशिप केंद्र की मुख्य टीम के सदस्य, जिसमें डॉ. नसीर अहमद, डॉ. प्रनीत चौहान, डॉ. ताजेंद्र पाल सिंह, एर. मोहम्मद अकीब शेख, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. दिव्या चौहान और अनूप ठाकुर ने भी उद्घाटन समारोह की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के भविष्य को आकार देने में उनका समर्पण और विशेषज्ञता महत्वपूर्ण होगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news