
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
14 जनवरी 2023
ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने के लिए एक नारे ने हिमाचल के कर्मचारियों को एकजुट कर दिया और बड़ा आंदोलन खड़ा हो गया। जोइया मामा मानदा नहीं, कर्मचारियों को शुणदा नहीं, जोइया मामा मानी जा, पुरानी पेंशन पाछू ला के नारे ने हिमाचल में कर्मचारियों को एक सूत्र में बांध लिया। इस नारे को देने वाले शिक्षक ओम प्रकाश को परेशानियों से गुजरना पड़ा। पूर्व सरकार ने ओम प्रकाश का तबादला शिमला के दूरदराज इलाके में कर दिया, जिसे उन्होंने हाईकोर्ट के समक्ष चुनौती भी दी। अदालत के आदेशों के बाद विभाग ने उन्हें मनपसंद स्थान पर समायोजित कर दिया। विधानसभा के बाहर नारे लगाने पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया, जिसके लिए उन्हें अदालत से जमानत भी लेनी पड़ी।
पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान विधानसभा में भी इस नारे के बोल खूब गूंजे। कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष में रहते हुए ओल्ड पेंशन स्कीम को मुद्दा बनाया और चुनाव में विजयी हासिल की। 13 जनवरी को आयोजित सुक्खू सरकार की पहली कैबिनेट ने ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल कर दी है। एनपीएस के प्रवक्ता ओम प्रकाश ने कहा कि कर्मचारियों का यह आंदोलन वर्ष 2015 में जिला कुल्लू के आनी से शुरू हुआ था। पूर्व सरकार में भी अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बड़ा संघर्ष किया था।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





