
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
27 फरवरी 2023
उपमंडल भोरंज के अंतर्गत जाहू पंचायत में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना बनकर तैयार हो गई है। जाहू पंचायत में पेयजल समस्या को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र भोरंज की पूर्व विधायक कमलेश कुमारी ने 1.50 करोड़ रुपये की लागत से पेयजल योजना बनाने के आदेश जारी किए थे और दस माह पूर्व इस जल योजना का शिलान्यास किया था। जल शक्ति विभाग के द्वारा लगभग सात महीनों में पानी के टैंक को तैयार कर दिया है। अब जल शक्ति विभाग शीघ्र ही टैंक में पानी डालकर जांच करेगा। उसके बाद ही जाहू पंचायत को पानी की सप्लाई शुरू करेगा। जाहू पंचायत में अकसर पेयजल समस्या बनी रहती है।
पंचायत में स्थापित पेयजल योजना को पंचायत की ओर से स्वयं संचालित की जा रही है। जिसके लिए कई बार सरकार को हैंड ओवर करने के लिए कई बार लिख चुकी है परंतु सरकार के द्वारा जाहू पेयजल योजना को अपने अधीन करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की लेकिन जाहू पंचायत से संबंध रखने वाले सुरेश कुमार के विधायक बनने से जाहू पंचायत के पदाधिकारियों को जाहू पेयजल योजना को सरकार के अधीन होने की आस जगी है। वहीं, इस बारे में जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता राजेंद्र पठानिया ने कहा कि जाहू मे पेयजल योजना का टैंक लगभग तैयार हो चुका है। इस टैंक में लगभग 70 हजार लीटर पानी की क्षमता होगी। इस टैंक से जाहू पंचायत को पानी की सप्लाई की जाएगी ताकि जाहू में पानी की समस्या को दूर किया जा सके। इसमें 25 हॉर्स पावर की दो मोटर लगाई जाएंगी। जिनसे पानी की सप्लाई की जाएगी।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





