
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरोे*
2 फरवरी 2023
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन के तहत आते रंगस क्षेत्र में फैले डायरिया का जायजा लेने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बुधवार को यहां पहुंचे। लेकिन, डायरिया प्रभावित किसी भी मरीज व उनके परिजन का कुशलक्षेम जाने ही वह शिमला के लिए रवाना हो गए। उप मुख्यमंत्री ने पहले हमीरपुर के सलासी स्थित जलशक्ति विभाग के विश्रामगृह में जलशक्ति, स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद रंगस में जलशक्ति विभाग की पेयजल स्कीमों का निरीक्षण किया।इसके बाद वह शिमला के लिए रवाना हो गए। प्रभावित क्षेत्र के लोगों का कुशलक्षेम न पूछने पर स्थानीय लोगों ने रोष प्रकट किया। पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमारी, सुषमा कुमारी, रितु, इशू व सुरजीत आदि ने कहा कि उप मुख्यमंत्री डायरिया फैलने के पांचवें दिन हमीरपुर आए, लेकिन प्रभावितों का हाल तक नहीं जाना। इससे ग्रामीणों में रोष है।
उपमुख्यमंत्री के दौरे की भनक लगते ही मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बुधवार को सुबह ही प्रभावित क्षेत्र में टीम भेजकर मेडिकल कैंप लगा दिया। जबकि, पिछले चार दिन तक यहां कोई चिकित्सा शिविर का आयोजन नहीं किया गया। बुधवार को डायरिया के 26 नए मामले सामने आए। इसके बाद क्षेत्र में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या 999 पहुंच गई। दो मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जोल सप्पड़ की पेयजल योजनाएं भी खनन से प्रभावित हुई हैं। इसे देखते हुए प्रदेश भर की पेयजल योजनाओं के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। जोल सप्पड़ क्षेत्र में डायरिया फैलने के मामले में जल शक्ति विभाग बहुत ही कड़े कदम उठाने जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी पेयजल योजनाओं के स्रोतों की जांच के लिए टास्क फोर्स बनाई जाएगी।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरोे*





