ऊना: दो गुटों के बीच चली तलवारें|

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

6 अप्रैल 2023

What is Talwar Baazi in English? Is it the same as fencing? - Quora

 पुलिस थाना ऊना के तहत खानपुर स्थित स्वां नदी में दो गुटों के बीच आपसी विवाद के चलते खूनी संघर्ष हुआ है। मारपीट में दोनों गुटों की ओर से जमकर तलवारें चली है। मारपीट में दोनों पक्षों के दो युवक लहुलूहान हुए हैं। जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केज दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में चढ़तगढ़ के रहने वाले करणवीर सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त विशाल के साथ खानपुर स्थित सोमभद्रा नदी में अपनी जमीन देखने गया था। जैसे ही करणवीर और विशाल सोम भद्रा नदी के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद गुरजीत, पिंदू व फौजी ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट की। इस दौरान पिंदू ने तलवार से करणवीर पर हमला कर दिया और गुरजीत व फौजी ने लात घूंसे बरसाना शुरू कर दिया।

मारपीट में करणवीर लहुलूहान हो गया, जबकि विशाल अपने बचाव में मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से गुरजीत सिंह निवासी उदयपुर ने बताया कि रात के समय जब अपने दोस्त ब्रजिंद्र सिंह के साथ उदयपुर-मराला मोड़ के पास सैर कर रहे थे, तो एक गाड़ी में विक्की, करण तथा सेठी गाड़ी से उतरे व हमारा रास्ता रोककर गाली-गलौच करने लगे।

जब गुरजीत ने उनसे गाली-गलौज का कारण पूछा, तो विक्की ने अपने हाथ में ली तलवार से उस पर वार कर दिया, जिससे गुरजीत की बाजू से खून बहने लगा। इतना ही नहीं करणवीर ने उसके साथ घायल हालत में मुक्कों से मारपीट करना शुरु कर दी। मारपीट में घायल हुए दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news