ऊपरी क्षेत्र में काफी समय से सूखे की मार झेल रहे किसान

ऊपरी क्षेत्र में काफी समय से सूखे की मार झेल रहे किसान

बागवानों को वर्षा के बाद मिली हल्की राहत। सूखे के चलते बागवानी से जुड़े

रुके पड़े कार्य हुए आरम्भ। सूखे के चलते सेब पौधों में नहीं हो पा रहा

था स्प्रे शेड्यूल के हिसाब से छिड़काव। हताश बागवान इस बारिश को पौधों और

फलों के लिए बता रहे है लाभकारी।

 

वी –ओ ——इस वर्ष सर्दियों में बारिश और बर्फबारी आशा अनुरूप होने के

कारण हिमाचल के ऊपरी क्षेत्र के बागवान काफी खुश थे। लेकिन कुछ समय से

लगातार सूखा पड़ने के कारण बागवानों के चेहरे मायूस हो गए थे. सूखे के

कारण जहां नए रोपे गए पौधे सूखने लगे थे, वही सेब व्को अन्य फलो को

भी सूखे से नुकसान पहुंच रहा था। ऐसे में फलो को बीमारियों से बचाने के

लिए फल पौधों में शेड्यूल के हिसाब से किए जाने वाले स्प्रे भी नहीं हो

पा रहा था। जैसे ही बारिश हुई बागवानों ने बागवानी आक्र्य तेज कर

दिए। हालांकि इस बारिश को सूखे से निपटने के लिए नाकाफी माना जा रहा

है। लेकिन इससे जहां सूखे से हल्की राहत मिली है ,वहीं तेजी से बढ़ रही

गर्मी पर भी ब्रेक लग गया है।

 

 

 

बाइट —- रामपुर उपमंडल के गोपालपुर के बागवान बिहारी लाल ने बताया

कि वह बगीचे में पॉलीमैटर से फलों को थिनिंग कर रहे हैं ,ताकि अगले वर्ष

भी पोलिनेटर में फूल अच्छे लगे और पॉलिनेशन ठीक हो। उन्होंने बताया कि

इस बारिश से उन्हें काफी राहत मिली है। लेकिन जितनी बारिश की जरूरत थी

उतनी बारिश नहीं हुई है. सूखा पड़ने के कारण वे स्प्रे आदि कार्य बगीचों

में नहीं कर पाए थे।बाइट –रामपुर उपमंडल के कोटी  गांव के  बागवान तुलाराम ने बताया कि लगभग
20 सालों से बागवानी का कार्य कर रहे हैं। इस बार फसल उन के इलाके में
काफी अच्छी थी। लेकिन  बीच में  सूखा पड़ने  के कारण जरूर दिक्कत आई थी
,अब बारिश  हुई है यह टॉनिक का काम करेगा।

बाइट — रामपुर उपमंडल के ही देवठी  पंचायत के पूर्व प्रधान टीकम सिंह
ने बताया बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। अभी तक  बगीचों में सूखे
के कारण  स्प्रे और अन्य बागवानी कार्य करना मुश्किल हो गया था  वह भी
शुरू हो गया है। इस बारिश से बागवानों को आने वाले समय में काफी फायदा
होगा।

बाइट बढ़ावली  पंचायत के पूर्व प्रधान किशन गोपाल ने बताया 2 दिन में जो
बारिश हुई है, इस दौरान तूफान भी काफी आया। इससे लोगों को नुकसान भी हुआ
है। इससे आम जनता के लिए थोड़ी सी  राहत  मौसम में ठंडक से  हुई है


Bisheshar Negi……
Rampur Bushahr….

 

 

Share the news