खबरअभीअभी |(ब्यूरो)शिमला 16-07-2022,
ऊपरी शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सेब सीजन शुरू हो चुका है । इन दिनों मंडियों में सेब की अर्ली वैरायटी व स्पर के साथ ही नाशपती के भी बेहतर दाम मिल रहे हैं ।
ऊपरी शिमला सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सेब सीजन शुरू हो चुका है । इन दिनों मंडियों में सेब की अर्ली वैरायटी व स्पर के साथ ही नाशपती के भी बेहतर दाम मिल रहे हैं । पर्यटन नगरी नारकंडा के एकांतबाड़ी में जे . एम . डी . ब्लूम आढ़त में शुक्रवार को गाला वैरायटी का सेब 2 हजार रुपए हाफ बॉक्स की दर से बिका । नारकंडा में पिछले आठ वर्षों से आढ़त का काम कर रहे जे . एम . डी . ब्लूम आढ़त के संचालक दलीप कैंथला ने बताया कि शुक्रवार को शिमला के जुन्गा के बागवान रंजन ठाकुर के गाला वैरायटी के 56 हाफ बॉक्स 2 हजार रुपए की दर से बिके , जबकि पद दिनों रैड गोल्डन 1 हजार से 1500 , टाइडमैन 1 हजार से 1500 , नाशपाती 1200 से 2 हजार व रॉयल सेब 2 हजार से 2800 रुपए की दर से बिक रहा है । उन्होंने बागवानों से आग्रह किया कि सेब को अच्छी तरह से तैयार होने के बाद ही मंडी में लाएं ।