एनआईटी हमीरपुर में नए शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई महंगी, छह से सात हजार रुपये की की गई वृद्धि

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

26 फरवरी 2023

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में नए शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई महंगी कर दी गई है। प्रथम सेमेस्टर में 11650 रुपये, जबकि अन्य सेमेस्टर में छह से सात हजार रुपये की वृद्धि की गई है। एनआईटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर की नई दिल्ली में गत दिनों हुई बैठक में फीस बढ़ोतरी पर फैसला लिया गया था, जिसकी अधिसूचना शनिवार को जारी की गई। स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कर रहे हजारों विद्यार्थियों को अब अधिक फीस चुकानी पड़ेगी। बढ़ती महंगाई ने लोगों की पहले से ही कमर तोड़ कर रख दी है। अब एनआईटी में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी अधिक शुल्क चुकाने पड़ेंगे। इस शुल्क बढ़ोतरी का असर वर्ष 2021-22 के दौरान दाखिला ले चुके विद्यार्थियों पर नहीं पड़ेगा। जिन मदों में वृद्धि की गई है, उनमें पहचान पत्र का शुल्क 250 से 500 रुपये किया गया है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news