एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन सभी टीमों को नियमों से करवाया अवगत

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

05 मार्च 2024

शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में आयोजित हो रहे एशियन राफ्टिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के संदर्भ में सभी टीम कप्तानों के साथ बैठक का आयोजन कर आपस में समन्वय स्थापित किया गया।

इस अवसर पर एशियन राफ्टिंग फेडरेशन के तकनीकी कमीशन निदेशक मसीमो एवं रेस निदेशक हादी गाजी असगर द्वारा सभी टीम के कप्तानों एवं कोचों को नियमों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी उपलब्ध की गई। इसी दौरान आज रेस कोर्स की भी स्थापना की गई तथा यह दिन अधिकतर टीम के सदस्यों का अभ्यास सत्र रहा। आगामी 6 मार्च, 2024 को स्प्रिंट रेस एवं डाउन रिवर रेस का आयोजन होगा।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news