एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा करेंगे सितारे हिमाचल के होनहारों को सम्मानित।

#ख़बर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

28 जून 2024

नाहन जिला सिरमौर में 29जून को होने वाला खबर अभी अभी हिमाचल के सितारे सम्मान समारोह में 10+2 परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा द्वारा मेडल एवम् सर्टिफिकेट डेकर सम्मानित किया जाएगा

खबर अभी अभी एवम् मुख्य सहयोगी के रूप में गगन हॉस्पिटल बद्दी व लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कॉलेज नालागढ़, एसोसिएट्स सहयोगी बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला हिल्स, सह-सहयोगी हिमालयन कॉलेज कालाअंब, जय भारत सरिया, एचएम स्टील, साबूटोर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के संयुक्त सहयोग से किया जा रहा है जनमंच में 29 जून को होने वाले कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड में इस वर्ष 80 %से अधिक अंक लाने वाले कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम का आयोजन “हिमालयन कॉलेज कालाअंब “में किया जाएगा । कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे होगा ।

छात्र-छात्राएं सुबह 9:00 बजे से 10:30 तक पहुंचकर अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें ।कार्यक्रम में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपनी अंक तालिका व पहचान पत्र की फोटोकॉपी साथ लेकर आए सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल देकर मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों 78767-84296,98052-67886,70186-36668 78765-15274 पर संपर्क कर सकते हैं

Share the news