कंगना रनौत का क्या है 4 साल पुराना बयान? जिससे भड़की CISF महिला जवान ने जड़ा थप्पड़

ख़बर अभी अभी चंडीगढ़  ब्यूरो

07 जून  2024

हिमाचल प्रदेश मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी के बाद हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, 6 जून को कंगना दिल्ली को जाने के लिए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं, उस समय सिक्योरिटी चेक के बाद CISF की एक महिला जवान कुलविंदर कौर ने उनको थप्पड़ मार दिया. हालांकि CISF की आरोपी महिला कर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि CISF की जवान ने थप्पड़ क्यों मारा, तो इसका जवाब है कंगना का 4 साल पुराना एक ट्वीट.

कंगना रनौत ने इस ट्वीट में तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान पंजाब की 80 साल की एक बुजुर्ग महिला किसान की गलत पहचान करते और उन्हें बिलकिस बानो कहा था. कंगना ने मोहिंदर कौर की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा था कि “हा हा. ये वही दादी हैं जिन्हें टाइम मैगज़ीन की 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया था….और ये 100 रुपये में उपलब्ध हैं.”

Share the news