कंगना रनौत के मेकअप को लेकर जगत सिंह नेगी के फिर बिगड़े बोल

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

5 सितंबर 2024

हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कंगना रनौत पर टिप्पणी की जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है। मंगलवार को विधानसभा में जगत सिंह नेगी ने कहा कि कंगना ने ट्वीट किया कहा कि मुझे कुछ अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट है और ऐसे में वह न आएं। 31 जुलाई को हिमाचल के समेज में फ्लैश फ्लड में 36 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा, मंडी में राजबन में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि उनके चुनाव क्षेत्र में यह हुआ था।

राजस्व मंत्री नेगी ने कहा कि नेताओं और विधायकों में तो जयराम ठाकुर थे, लेकिन अफसरों का पता नहीं है, किसने उन्हें यह सलाह दी। उन्हें भी ढूंढना पड़ेगा। फिर जब सब कुछ ठीक हो गया तो कंगना वहां आई। वैसे भी वह बरसात में वहां आना नहीं चाहती थी, क्योंकि उनका मेकअप खराब हो जाता और फिर पता ही नहीं लगना था कि कंगना आईं हैं या कंगना की मां आई हैं?।

भाजपा ने किया नेगी की टिप्पणी का विरोध
नेगी की टिप्पणी पर भाजपा की महिला नेता प्रज्जवला बस्टा ने विरोध जताया है और कहा कि मंत्री नेगी लगातार महिलाओं पर टिप्पणियां करते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के एक मंत्री महिलाओं को लेकर सदन के अंदर भी महिलाओं के रंग-रूप, उम्र पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी इन महोदय ने ऐसी ही बातें की थीं। कंगना को लेकर कमाल की और दुख की बात तो ये है पूरी विधानसभा में कोई ऐसा नहीं था जिसे ऐसी टिप्पणियों पर आपत्ति हो? दो-दो महिला विधायक हैं सदन में उनमें से भी किसी ने ऐसी टिप्पणियों का विरोध करने की हिम्मत नहीं की और बाकि तो अगल बगल वाले सब ठहाके लगा रहे थे।

Share the news