
#खबर अभी अभी मनाली ब्यूरो*
12 अप्रैल 2024

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत मनाली पहुंचीं। जहां उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे, राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा कि एक पप्पू दिल्ली में है तो एक पप्पू हिमाचल में है। कंगना ने कहा कि मनाली का बच्चा, हर जनमानस मेरा है। नवरात्र में देवी की पूजा होती है। लेकिन ये कांग्रेसी मुझे कलंकित कर रहे हैं। मुझे कहते हैं देवभूमि में पवित्र होना चाहिए। क्या मैं मायानगरी में हू तो क्या कलंकित हूं।
इस दौरान कंगना ने हाथ हिलाकर सबका अभिवादन किया। माल रोड में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने माल रोड में स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना भी की। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी के प्रभारी गोविंद ठाकुर, लाहौल से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर, धनेश्वरी ठाकुर भी मौजूद रहे।





