काँगड़ा एयरप्पोर्ट किसे-कितना मुआवजा, जल्द होगा फैसला

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

27 सितंबर 2024

प्रदेश की बड़ी एवं महत्त्वाकांक्षी परियोजना कांगड़ा एयरपोर्ट से प्रभावित होने वाले परिवारों के मुआवजा राशि बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अक्तूबर में नोटिस प्रक्रिया का एक माह पूरा होने वाले प्रभावित क्षेत्रों के अवार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा और उसके बाद प्रभावितों को मुआवजा राशि जारी कर एयरपोर्ट विस्तार का काम भी हो जाएगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए तैयारी कर ली है। प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया आगामी प्रक्रिया शुरू करेगी। जिला प्रशासन ने अधिगृहीत होने वाली भूमि के मालिकों को आरएफसीटीएलए एंड आरआर एक्ट (राइट टू फेयर कंपनसेशन एंड ट्रांसपेरेंसी इन लैंड एक्विजिशन रिहेबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट एक्ट-2013) की धारा 21 (1) के तहत आखिरी नोटिस भेज दिए हैं।

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत कांगड़ा और शाहपुर उपमंडल के कुल 3,566 भू-मालिक प्रभावित हो रहे हैं। अधिगृहीत होने वाली कुल भूमि में उपमंडल कांगड़ा के 2164, जबकि शाहपुर उपमंडल के अंतर्गत कुल खसरा संख्या 874 है। कुल 3191 कनाल भूमि का अधिग्रहण होना है। जिला प्रशासन ने विस्तारीकरण की जद में आने वाले कुल 14 गांवों के इन भू-मालिकों को अपना पक्ष रखने के लिए तिथिवार शेड्यूल भी जारी कर दिया है। कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नोटिफिकेशन 21 की अधिसूचना के बाद लोगों से आपत्तियां ली जा रही हैं। इसके लिए प्रभावितों को एक महीने का समय दिया गया है। प्रभावितों को अपना पक्ष रखने के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। जिस राजस्व मुहाल की सुनवाई हो जाएगी, उस क्षेत्र का अवार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

Share the news