कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त : पवन काजल

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

30 जुलाई 2023

विधायक पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह पहले भी एयरपोर्ट विस्तार के विरोधी रहे हैं और हर स्तर पर जनता के हित में इसका विरोध करेंगे।

उन्होंने कहा 1,440 परिवारों का विस्थापन और मुख्य व्यावसायिक केंद्र गगल कस्बे को उठाना किसी सूरत में सहन नहीं होगा। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बोहड़क्वालू में हजारों बीघा जमीन खाली पड़ी है, सरकार चाहे तो वहां पर बड़ा एयरपोर्ट बनाए। विधायक काजल इच्छी और गग्गल पंचायत से आए प्रतिनिधि मंडल साथ चर्चा करते हुए बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार एयरपोर्ट का विस्तार करने से पहले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से की गई गारंटियों को पूरा करें।इस मौके पर इच्छी पंचायत की प्रधान कुसुमलता, सहौड़ा के पूर्व प्रधान बीजू चौधरी, पूर्व प्रधान विजय, मटौर के प्रधान कैप्टन निर्मल सिंह, उपप्रधान संजीव काका और रजनीश सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news