
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
6 फरवरी 2023
मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंद्र सिंह सुक्खू सोमवार को पहली बार शक्तिपीठ ज्वालामुखी में मां ज्वाला के दरबार पहुंचे। सीएम का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बस स्टैंड पर जोरदार स्वागत किया। ज्वालामुखी मंदिर पहुंचने पर सीएम को पुजारी वर्ग की ओर से माता की चुनरी भेंट की गई। मुख्यमंत्री ने मंदिर के गर्भ गृह, मोदी भवन, शयन भवन में पूजा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा जिले को पर्यटन की दृष्टि से निखारा जाएगा और एयरपोर्ट का भी विस्तार किया जाएगा ताकि अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालु भी यहां पहुंचे।उन्होंने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन की राजधानी बनाया जाएगा और हर सुविधाएं यहां मिलेंगी। कांगड़ा को मंत्री पद देने पर उन्होंने कहा कि कांगड़ा के लिए बहुत कुछ किया जा रहा है, जल्द ही सभी को पता चलेगा।इस मौके पर उनके साथ विधायक संजय रत्न, सुरेंद्र मनकोटिया, एसपी कांगड़ा खुशहाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे। एडीसी कांगड़ा, एसडीएम मनोज ठाकुर व तहसीलदार विचित्र सिंह भी मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*





