
धर्मशाला: कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर सवाल खड़ा किए हैं पवन काजल ने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर हैं लेकिन सरकार का अपना ध्यान इस तरफ नहीं है उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है क्योंकि प्रदेश की जनता हर बात को ध्यान में रखती है। पवन काजल ने आज कांगड़ा स्थित भड़ियाडा गाँव मे एक सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया साथ में कहा कि यह समुदायिक भवन यहां के लोगों के लिए आने वाले समय में राहत का काम करेगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में ना तो आम आदमी पार्टी आएगी और नाम भारतीय जनता पार्टी आएगी क्योंकि अब समय कांग्रेस पार्टी का है।
वही पवन काजल ने कहा कि भड़ियाडा की जनता को सुमादायक भवन समर्पित किया गया है। उन्होंने कहा कि 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान बारिश हो गई थीं तब इस समुदायिक भवन बनाने की घोषणा की गई थीं। वही पवन काजल ने कहा कि इस भवन का अब स्थानीय लोग लाभ लेंगे। वही पवन काजल ने कहा कि प्रदेश की हवा कांग्रेस के पक्ष में जिसका उदारहण यह है कि अभी हाल में ही उपचुनावों को कांग्रेस ने जीता है उन्होंने कहा कि आप पार्टी का हिमाचल में कोई स्थान नहीं है । उन्होंने कहा कि आज मंहगाई बड़े स्तर पर है लेकिन सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि डिपो में मिलने वाला नमक ,सरसो का तेल जिसकी गुणबत्ता पर सवाल उठ रहे है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है लेक़िन यह सरकार कुछ नहीं कर पा रही हैं।


