कालका नगर परिषद में BJP की बड़ी जीत, चेयरमैन पद पर हुआ कब्जा


By khabar Abhi Abhi — Wednesday, 22 Jun, 2022
पंचकूला जिले के कालका नगर परिषद से चेयरमैन पद पर कृष्ण लाल लांबा ने जीत हासिल की है. कृष्ण लाल लांबा ने एक निर्दलीय उम्मीवार पवन कुमारी शर्मा को हराया है. लांबा को जहां 20829 वोट मिले तो वहीं पवन कुमारी शर्मा को 14348 वोट मिल सके.

कालका नगर परिषद के वार्डों में कौन जीता…

वार्ड -1 से निर्दलीय उम्मीवार बनिंदर कौर की जीत
वार्ड -2 से बीजेपी के पुष्पिंदर कुमार की जीत
वार्ड -3 से बीजेपी की मंजू लता की जीत
वार्ड -4 से बीजेपी के विनोद सवर्णी की जीत
वार्ड -5 से बीजेपी के नरिंदर सिंह की जीत
वार्ड -6 से बीजेपी के महेश शर्मा की जीत
वार्ड -7 से संजीव कौशल की जीत
वार्ड -8 से निर्दलीय उम्मीवार मयंक लांबा की जीत
वार्ड -9 से निर्दलीय उम्मीवार दर्शन सिंह की जीत
वार्ड -10 से बीजेपी की निर्मला देवी की जीत
वार्ड -11 से बीजेपी के सौरभ गुप्ता की जीत
वार्ड -12 से निर्दलीय उम्मीवार अश्वनी कुमार की जीत
वार्ड -13 से बीजेपी के गुरमुख सिंह की जीत
वार्ड -14 से बीजेपी की शबनम की जीत
वार्ड -15 से निर्दलीय उम्मीवार सीमा की जीत
वार्ड -16 से बीजेपी के सुदर्शन कंसल की जीत
वार्ड -17 से बीजेपी की रेखा देवी की जीत
वार्ड -18 से निर्दलीय उम्मीवार सीमा देवी की जीत
वार्ड -19 से बीजेपी मनिंदर कौर की जीत
वार्ड -20 से बीजेपी के गुलशन ठाकुर की जीत
वार्ड -21 से निर्दलीय उम्मीवार गीता देवी की जीत
वार्ड -22 से निर्दलीय उम्मीवार कुलविंदर कौर की जीत
वार्ड -23 से बीजेपी के पवन कुमार की जीत
वार्ड -24 से बीजेपी के हेम चन्दर के जीत
वार्ड -25 से बीजेपी की मोनिका सूद की जीत
वार्ड -26 से बीजेपी के यौवन शर्मा की जीत
वार्ड -27 से बीजेपी के कपिल गौर की जीत
वार्ड -28 से बीजेपी के गुरदेव कुमार की जीत
वार्ड -29 से बीजेपी की नेहा की जीत
वार्ड -30 से बीजेपी की शालू की जीत
वार्ड -31 से बीजेपी की वंदना जिंदल की जीत





Share the news