
खबरअभीअभी!

विश्व धरोहर धरोहर कालका-शिमला मार्ग पर जाबली के सुरंग नं 12 के समीप ट्रैक पर भारी मलबा आ जाने के कारण शिमला से कालका जा रही 04544 डाउन पैसैंजर ट्रेन तीन घंटे तक रुकी रही । वीरवार सांय सात बजे से रात दस बजे तक रूकी रही ।ट्रेन में सवार करीब90- 100 यात्रियों व बच्चों को बीच जंगल ट्रेन खड़ी रहने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा । जानकारी के अनुसार क्षेत्र में गुरुवार देर सायं तेज बारिश के कारण ट्रैक पर लैंड स्लाइड हुआ रेलवे पैट्रोलिंग कर्मी ने अपने अधिकारियों को सूचना दी तथा ट्रेन को रोका।भारी मात्रा में ट्रैक पर मलबा आ जाने के कारण अन्य स्टेशनों से भी रेलवे कर्मचारियों तथा जेसीबी को मौके पर पहुंचाया गया । जेबीसी की सहायता से ट्रैक साफ कर रात दस बजे ट्रेन को रवाना किया गया।





