कालका से कोटी तक दौड़ेंगी दो रेलगाड़ियां, डीआरएम ने किया निरीक्षण, ट्रायल भी सफल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2023

Two trains will run from Kalka to Koti from this day, DRM inspected, trial also successful

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पहले चरण में कालका से कोटी तक ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए सोमवार को कोटी तक किया गया ट्रायल सफल रहा। वहीं, ट्रैक को भी पूरी तरह से कोटी तक ठीक कर लिया गया है। जिसके बाद रेलवे बोर्ड की ओर से दो स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। इससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं करीब डेढ़ माह बाद ट्रैक पर कालका से कोटी तक ट्रेन का संचालन मंगलवार से शुरू होगा। रेल मंडल अंबाला के डीआरएम एमएस भाटिया ने भी दौरा किया। बारिश के बाद ट्रैक पर काफी नुकसान हुआ था। इसके बाद से कालका से सोलन के बीच अधिकतर जगहों में ट्रैक पर मलबा और पत्थर गिरे। वहीं कई जगहों पर ट्रैक के नीचे से डंगे भी खिसक गए थे।

जिससे यहां पर ट्रेनों का संचालन न हो सका। हालांकि बोर्ड की ओर से सोलन से शिमला की ओर ट्रेन चलाई। अगस्त में हुई बारिश के बाद यह भी बंद हो गया और ट्रैक पर टे्रनों की आवाजाही पूर्णत: बंद हो गई। सोमवार को ट्रैक साफ होते ही कालका से कोटी तक दो कोच के साथ ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल रहा। इसके बाद मंगलवार से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। यह ट्रेन कालका से सुबह 7:00 बजे और 7:55 पर कोटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन 8:20 बजे कोटी से चलेगी और 9:15 बजे कालका पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन दोपहर 03:00 बजे कालका से कोटी के लिए चलेगी। जबकि शाम 04:20 बजे कोटी से कालका की ओर रवाना होगी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news