किन्नौर जिला के निगुलसरी में नेशनल हाईवे 5 को खुलने में लगेगा एक हफ्ते का समय, किन्नौर और स्पीति का यातायात संपर्क देश दुनिया से कटा

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

9 सितंबर 2023

किन्नौर जिला के निगुलसरी के समीप नेशनल हाईवे 5 अवरुद्ध मार्ग को खोलने में हालात अनुकूल रहने की सूरत में एक  हफ्ते का समय लगेगा। ऐसे में किन्नौर और स्पीति का यातायात संपर्क देश दुनिया से कट गया है। नेशनल हाइवे बंद होने से वाहनों की लगी लंबी कतारें  लगी है।
नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियों के मुताबिक हालात अनुकूल होने की स्थिति में मार्ग को खुलने में  कम से कम एक हफ्ता  लगेगा। उन्होंने बताया राष्ट्रीय उच्च मार्ग का 400 मीटर हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हुआ है। मार्ग को खोलना काफी जोखिमपूर्ण है। दोनो ओर से मशीनें  लगा कर मार्ग खोला जा रहा है। उन्होंने बताया 400 मीटर हिस्सा ऊपर से ही स्लाइड हो रहा है। मार्ग को खोलने के लिए युद्ध स्तर पर काम चलाया गया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news