किन्नौर में ताजा हिमपात, शीतलहर बढ़ी, 1 मार्च तक राज्य के मध्य व उच्च कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

24 फरवरी 2024

Himachal Weather: Fresh snowfall in Kinnaur, cold wave increases, minimum temperature in minus at six places

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम ने फिर करवट बदली है।  जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात से शनिवार सुबह तक बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे समूचा जिला कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। बर्फबारी से कई ग्रामीण रूटों पर बसों की आवाजाही ठप हो गई है। जिले के निचार में 10, कल्पा 4.3, सांगला 2.8 और पूह में 0.6 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। उधर, बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 100 से अधिक सड़कें अभी भी ठप पड़ी हैं। शीतलहर के चलते ठिठुरन बढ़ गई है। अटल टनल और जलोड़ी दर्रा होकर बस सेवा के लिए अभी इंतजार करना होगा। अटल टनल के दोनों छोर से केलांग-मनाली व कुल्लू के लिए अभी सड़कें बहाल नहीं हुईं हैं। जलोड़ी दर्रा होकर 25 दिनों से बसें नहीं चल रहीं। दोनों हाईवे पर 11 बस रूट हैं।

जानें 1 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 1 मार्च तक बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।  एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 26, 27, 29 फरवरी  और 1 मार्च को राज्य के मध्य व उच्च कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।  कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news