
किन्नौर : साली को पत्नी कहने पर एक नेपाली मूल के शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया. फिलहाल, अब पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इसमें साली का नाम भी शामिल है. मामला हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले का है. फिलहाल, पुलिस ने मर्डर की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, किन्नौर जिले के के बारंग गांव से यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में साली को पत्नी कहने पर एक नेपाली मूल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक की साली सहित परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 38 वर्षीय भीम बहादुर के रूप में हुई है. भीम बहादुर अपनी पत्नी विनता राज और तीन बच्चों के साथ बारंग गांव में मजदूरी करता था. 24 मई की शाम को विनिता की बहन देवी सरा अपने पति प्रकाश और बच्चों के साथ उनके घर आई हुई थी.
अगले दिन बढ़ गई बात और फिर मारपीट
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत भीम बहादुर ने विनिता की बहन देवी सरा का हाथ पकड़ लिया और उसे अपनी पत्नी कहकर संबोधित किया. इस पर आरोपी साढू प्रकाश ने कड़ा ऐतराज जताया और दोनों के बीच बहस हो गई. हालांकि उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन अगले दिन यह विवाद जानलेवा झगड़े में बदल गया. 25 मई को देवी सरा ने फोन पर भीम बहादुर को अपशब्द कहे, जिसके बाद वह अपने पति प्रकाश, रिश्तेदार राजेंद्र और अन्य दो परिजनों के साथ भीम बहादुर और विनता के घर पहुंच गई. वहां पांचों ने मिलकर लाठी-डंडों से भीम बहादुर की बेरहमी से पिटाई की. आरोप है कि राजेंद्र ने उस पर पत्थर से भी हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पत्नी विनता राज के बयान के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103 बीएनएल के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर भी जांच की है. रविवार रात को ही रिकॉन्गपिओ पुलिस थाना की टीम को मर्डर की सूचना मिली थी.





