किसान सभा जिला सोलन इकाई ने बैठक कर भावी रणनीति तैयार की।

हिमाचल किसान सभा ने प्रदेश में टमाटर सहित फलों व सब्जियों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग बुलंद की है। इस संदर्भ में किसान सभा जिला सोलन इकाई ने बैठक कर भावी रणनीति तैयार की। बैठक में प्रदेश किसान सभा के सचिव डॉ ओंकार शाद विशेष रूप से मौजूद रहे। डॉ. ओंकार ने सोलन में पत्रकार वार्ता में सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कृषि कानूनों की आड़ में किसानी खेती को समाप्त कर देश में वैश्विक खेती लाना चाहती थी लेकिन एक वर्ष चले किसान आंदोलन की जीत से इस पर विराम लगा है। उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानून तो वापस हो गए हैं लेकिन असल मुद्दा फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य का है जो हल होना बाकी है। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों को उचित दाम नहीं मिलने से यह वर्ग आत्महत्या को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसानों को स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक फसलों को समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को हिमाचल में पैदा की जा रही नकदी फसलों का न्यूनतम समर्थन दिलाने के लिए किसान सभा संघर्षरत है। इसमें टमाटर सहित सब्जियों और फलों का समर्थन मूल्य दिलाने की मांग की जा रही है। सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा की मांग पर फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के निर्धारण के लिए कमेटी के गठन का निर्णय लिया है।
शाद ने कहा कि खाद, बीज और फर्टिलाइजर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जबकि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पाता है। डॉ शाद ने कहा कि किसानों को टमाटर का कम से कम 30 रुपए प्रति किलो न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलना चाहिए। किसान सभा सोलन में टमाटर पर आधारित प्रोसेसिंग यूनिट और कोल्ड स्टोर बनाने की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार पर दबाव बनाने के लिए सोलन व सिरमौर के किसानों को टमाटर का समर्थन मूल्य दिलाने के लिए किसान मोर्चा ने आंदोलन की रणनीति तैयार की है। इसके तहत 10 जनवरी को सोलन में जल शक्ति विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसका उद्देश्य उठाऊ सिंचाई योजनाओं को जल्द संचालित करवाना है। इसी कड़ी में सोलन में 9 और 10 अप्रैल को राज्य सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से किसान सभा के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय किसान सभा के पदाधिकारी भी मौजूद रहें। इस अवसर पर किसान सभा सोलन के प्रधान नीतीश, सचिव प्यारेलाल वर्मा सहित अर्की इकाई के सचिव रूप सिंह ठाकुर, अशोक, सोहन लाल, नवीन मेहता, चंद्रदेव केशव नवीन मेहता, गणेशम, मोहित वर्मा व अमन भी मौजूद रहे।

Share the news