कुनिहार अस्पताल में लगी 8.50 लाख की नई एक्सरे मशीन, मरीजों को मिली राहत

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 जुलाई 2023

मरीजों को एक्सरे के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। नागरिक अस्पताल कुनिहार में 8.50 लाख की नई मशीन लगवा दी है। इससे मरीजों को फायदा मिलेगा। उनको एक्सरे करवाने के लिए सोलन, शिमला या निजी क्लीनिकों का भी रुख नहीं करना पड़ेगा। ऐसे में मरीजों के जेब ढीली नहीं होगी। बीते वर्ष सात मई को मशीन खराब हो गई थी। इसके बाद से मरीजों को अस्पताल में एक्सरे की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इस कारण मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। मरीजों को आ रही समस्या को देखते हुए अमर उजाला ने इस मुद्दे को प्रमखता से उठाया था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल में एक्सरे की मशीन लगवाई।

इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ. ताराचंद नेगी ने कहा कि कुनिहार अस्पताल में एक्सरे मशीन स्थापित कर दी है। जल्द इसे शुरू कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि सिविल अस्पताल कुनिहार में रोजाना 150-200 की ओपीडी होती है। ऐसे में करीब 30 मरीजों को एक्सरे करवाने के लिए कहा जाता है। अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब होने मरीजों को असुविधा हो रही थी। उनको इधर-उधर भटकना पड़ता था। क्षेत्रवासियों और समाजसेवी संस्थाओं ने नई मशीन लगाने की कई मांग की। भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल से भी मांग की लेकिन समस्या का समाधान न निकल पाया। सरकार बदलने के बाद लोगों ने इस मांग को विधायक और सीपीएस संजय अवस्थी के समक्ष रखी। विधायक ने भी लोगों को नई मशीन लगवाने का आश्वासन दिया था।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news