कुनिहार:- नवरात्रों के उपलक्ष पर सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

कुनिहार:-
नवरात्रों के उपलक्ष पर सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

है कुनिहार क्षेत्र के पहाड़ी पर स्थित प्रशिद्ध मंगला माता मन्दिर नमोल में भी वैसे तो पूरा साल दूर दूर से लोग माता के दर्शन को आते है लेकिन नवरात्रों पर मन्दिर में खासी भीड़ रहती है और अपनी कुल देवी के दर्शनों को हजारों लोग दूर दराज से आकर अपनी मन्नतें माता से करते है। और मन्नतें पूरी होने पर माता को अपनी मन्नते भेंट करते हैं। लोगों की मंगला माता पर बड़ी आस्था है लोगों का कहना है कि जो भी मन्नत यंहा आकर की जाती है उसे माता अवश्य पूरा करती है। हर अष्टमी को यंहा भण्डारे का आयोजन किया जाता है जिसमे हजारों लोग भण्डारे का प्रशाद ग्रहण करते हैं।

Share the news