
#खबर अभी अभी कुनिहार ब्यूरो*
30 अगस्त 2024
विकास खंड अधिकारी कुनिहार तन्मय कंवर ने क्षेत्र की तीनो पंचायतों कुनिहार, हाटकोट व कोठी के प्रधान उप प्रधान व वार्ड सदस्यों के साथ मिलकर कुनिहार बाजार कोठी चौक से न्यू बस स्टैंड से होते हुए पुराना बस स्टैंड तक होटल ढाबों, मीट शॉप ,अन्य दुकानदारों सहित बैंक आदि का औचक निरक्षण कर सिंगल यूज प्लास्टिक रखने वालो व दुकानों के आगे फैंका व जलाया गया प्लास्टिक व कूड़ा करकट के चालान किए गए। बीडीओ कुनिहार तन्मय कंवर ने बताया कि पहले कई बार दुकानदारों को विभाग व पंचायतों द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने व दुकानों के आगे गंदगी न फैलाने की अपील की जाती रही है।
लेकिन अभी भी बहुत से दुकानदार इस अपील की परवाह किए बिना इसका उल्लंघन कर रहे है। इसी के मद्देनजर कुनिहार बाजार में ऐसे दुकानदार जो प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं और जो अपनी दुकानों के आगे खुले में ही प्लास्टिक व अन्य कूड़ा करकट फैंक व जला रहे है, जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है के चालान कर भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई। उन्होंने बताया कि समय समय पर ऐसे औचक निरीक्षण होते रहेगें। उन्होंने उन सभी दुकानदारों जो पंचायतों द्वारा निर्धारित वेस्ट कुलेक्सन फीस नही दे रहे हैं से अपील की है कि सभी दुकानदार इसमें सहयोग करे।
ताकि कुनिहार शहर स्वच्छ रह सके। उन्होंने तीनो पंचायतों को निर्देश दिए कि सभी दुकानदारों व सड़क के नजदीक घरों से हर महीने कितनी वेस्ट कुलेक्सन फीस जमा हो रही है और जो यह फीस नहीं दे रहे हैं कि लिस्ट तैयार कर हर महीने के अंत में इसकी रिपोर्ट दें। और खुले में प्लास्टिक व अन्य कूड़ा करकट डालने व जलाने वालों पर कड़ी नजर रखें ताकि उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके । उन्होंने बताया की आज 5 दुकानदारों के चालान किए गए जिसमे 1चालान 5 हजार व चार चालान 500,500 के किए गए। इस अवसर पर जगदीश अत्री प्रधान पंचायत हाटकोट,बलविंदर चौधरी प्रधान पंचायत कोठी, राकेश ठाकुर प्रधान पंचायत कुनिहार, रोहित जोशी,लायक राम,राकेश कुमार,तेजिंदर आदि मौजूद रहे।


