कुनिहार में 1 जनवरी 2026 से प्री-पेड स्मार्ट मीटर प्रणाली होगी लागू।

कुनिहार
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के विद्युत उप-मंडल कुनिहार में आरडीएसएस के अंतर्गत प्री-पेड स्मार्ट मीटर प्रणाली लागू की जा रही है। यह जानकारी विद्युत उप-मंडल कुनिहार के सहायक अभियंता डी.एन. अत्री ने दी।
डी.एन. अत्री ने बताया कि सरकार हिमाचल प्रदेश के विशेष सचिव (विद्युत) के पत्र दिनांक 05 दिसंबर 2025 के संदर्भ में यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत 1 जनवरी 2026 से सभी NDNC (सभी सरकारी विभाग) के वर्तमान में चल रहे पोस्ट-पेड बिजली कनेक्शनों को प्री-पेड प्रणाली में परिवर्तित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली उपभोग एवं बिलिंग व्यवस्था में पारदर्शिता लाना, उपभोक्ताओं को रियल-टाइम में बिजली खपत की जानकारी उपलब्ध कराना तथा भारत सरकार की आरडीएसएस सुधार योजना को प्रभावी ढंग से लागू करना है।
सहायक अभियंता डी.एन. अत्री ने सभी संबंधित उपभोक्ताओं से इस परिवर्तन प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की है। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए उपभोक्ता विद्युत उप-मंडल कुनिहार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Share the news