कुनिहार : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में वार्षिक समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया

कुनिहार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में वार्षिक समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। समारोह में अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमराज गॉड ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यालय की शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने देशभक्ति, लोक संस्कृति एवं सामाजिक विषयों पर आधारित नृत्य व नाट्य प्रस्तुतियां पेश कीं, जिन्हें उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि विधायक संजय अवस्थी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनत, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज और राष्ट्र के विकास की आधारशिला है तथा विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का आह्वान किया। साथ ही क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को और सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों—पीयूष ठाकुर, लक्ष्य, हिमांशु, निखिल कुमार, योगेश, युगल, रजत, धन्य, सोहन, अभिषेक, युवराज, नमन, नवनीत, मानव, दीक्षित, पियूष, मुकेश, सुधांशु, फरमान, रोहित, अजय, वरुण, पीयूष, अभिनव, नितिन, न्यू सैंडल और कोमल आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष किशन चंद सहित प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार राकेश ठाकुर, कृष्ण चंद, बीडीओ तन्मय कंवर, रमेश शर्मा विवेक कटोच, प्रकाश चौधरी, बलविंदर कौर, मंशा राम, कैलाश कौशल, टी.सी. गर्ग, गोपाल शर्मा, दुर्गा नंद शास्त्री, विनोद जोशी, सूर्य कांत जोशी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समारोह के समापन पर विद्यालय प्रधानाचार्य हेमराज गॉड ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Share the news