
कुनिहार :-
जिला वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन की जिला स्तरीय बैठक कुम्हारहट्टी उपमंडल के चंडी स्थित सहकारी भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष के.डी. शर्मा ने की। बैठक में राज्य पेंशनरों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
के.डी. शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हजारों पेंशनर अपने अधिकारों की प्रतीक्षा में भटक रहे हैं। कई विभागों में पेंशनरों के मेडिकल बिल वर्षों से लंबित पड़े हैं, जिसके कारण वरिष्ठ नागरिक आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। उन्होंने सरकार से लंबित मेडिकल बिल, एरियर और अन्य लंबित मामलों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने वर्ष 2016 से लंबित पेंशन संशोधन, वेतन आयोग एरियर व अन्य भुगतान मामलों में अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
शर्मा ने कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद भी सरकार पेंशनरों की समस्याओं के समाधान को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रही है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि समय रहते लंबित मामलों का निपटारा नहीं हुआ, तो पेंशनर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।





