कुल्लू में GeM, बिजनेस प्लानिंग और फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर कार्यशाला का सफल आयोजन

​कुल्लू,
उद्यमियों, स्टार्टअप्स और सूक्ष्म एवं लघु व्यवसायों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज होटल सिटी चॉइस इन (Hotel City Choice Inn), पीरडी मोहल, जिला कुल्लू में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज (NABCONS) संस्था के माध्यम से आयोजित की गई।
​कार्यशाला में प्रतिभागियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने हेतु उच्च कुशल प्रशिक्षकों (Highly Skilled Trainers) ने सत्र लिए। GeM (Government e-Marketplace) विषय पर श्री चमन लाल, अनुभाग अधिकारी (Section Officer), हिमाचल प्रदेश वित्त एवं लेखा सेवा (HPF&AS), शिक्षा विभाग कुल्लू द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया तथा बिजनेस प्लानिंग एवं फाइनेंशियल मैनेजमेंट का संचालन प्रो. (डॉ.) मनीष सूद, विभागाध्यक्ष (HOD), वाणिज्य विभाग, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में जिला उद्योग केंद्र, कुल्लू के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी विशेष रूप से हिस्सा लिया।
​विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को व्यापार की बारीकियों से अवगत कराया, जिसमें मुख्य रूप से GeM पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया, टेंडरिंग सिस्टम, उत्पाद लिस्टिंग, भुगतान प्रणाली और सरकारी खरीद प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
​बिजनेस प्लानिंग में व्यवसाय के लिए लक्ष्य निर्धारण, बाजार विश्लेषण (Market Analysis), रणनीति निर्माण और जोखिम प्रबंधन (Risk Management) जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया गया तथा फाइनेंशियल मैनेजमेंट (वित्तीय प्रबंधन) में बजटिंग, कैश फ्लो मैनेजमेंट, लागत नियंत्रण, लाभ-हानि विश्लेषण और निवेश की सही योजना बनाने के व्यावहारिक तरीके सिखाए गए।
​इस कार्यक्रम में कुल्लू जिले के लगभग 60 से अधिक उद्यमियों, स्टार्टअप संस्थापकों और व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक बताया। आयोजकों ने बताया कि विभाग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं और उद्यमियों को सरकारी ई-मार्केटप्लेस के माध्यम से व्यापार के नए अवसरों से जोड़ना और उन्हें वित्तीय रूप से साक्षर बनाना है। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि अधिक से अधिक लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सकें।

Share the news