शिमला, 02 मई,22
कुसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक शहरी विकास, आवास, नगर नियोजन, संसदीय कार्य, विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में एपीएमसी फल मण्डी ढली में आयोजित की गई।
उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के क्रियान्वयन में गुणवत्ता के प्रति किसी प्रकार की कोताही बदार्शत नहीं की जाएगी। इस संबंध में अधिकारी विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी कार्यों को गति प्रदान करते हुए निर्धारित अवधि में पूर्ण करें।
उन्होंने उपायुक्त को सभी कार्यों की मासिक समीक्षा कर सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतर विभागीय मुद्दों को निपटाने के लिए अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें अथवा इस संबंध में समन्वय समिति का गठन भी किया जा सकता है, जिसके लिए उन्होंने उपायुक्त को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भुंटुगरू, अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, उपमण्डलाधिकारी शिमला ग्रामीण (आईएएस प्रोबेशनर) अभिषेक गर्ग, कुसुम्पटी मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका, सक्षम गुड़िया बोर्ड की उपाध्यक्ष रूपा शर्मा तथा सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।