केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने जाएंगे सीएम, इस तारीख को दौरा संभव

शिमला: मानसून के सीजन में एक तरफ प्रदेश आपदा से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के वित्तीय मसले सुलझाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। उनका 14 और 15 जुलाई का दिल्ली का दौरा तय हुआ है। इस दौरे में हालांकि वित्तीय मसले ही प्रमुख थ, लेकिन अब प्राकृतिक आपदा का एक तीसरा कारण भी जुड़ गया है। मुख्यमंत्री केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात कर अतिरिक्त ऋण सीमा को लेकर बात करेंगे। इसमें तर्क दिए जा रहे हैं कि रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट न्यूनतम होने के बाद राज्य के पास लोन लिमिट कम है, जबकि टैक्स कलेक्शन के मामले में लगातार सुधार हो रहा है। हिमाचल केंद्र सरकार के सामने केरल के फार्मूले पर मदद की मांग भी कर सकता है।

इसके बाद 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डा. अरविंद पनगढिय़ा के साथ भी मुख्यमंत्री की मुलाकात संभव है। हिमाचल ने पहली बार वित्त आयोग के सामने एडिशनल मेमोरेंडम रखा है। मुख्यमंत्री खुद भी पनगढिय़ा मुलाकात कर चुके हैं। वित्त आयोग ने सभी राज्यों का दौरा कंप्लीट कर दिया है और अब रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगस्त के आखिर में इस रिपोर्ट को आयोग भारत सरकार को सौंप सकता है। इसलिए फाइनल रिक्वेस्ट के तौर पर वित्त आयोग में मुख्यमंत्री जाएंगे। हिमाचल में 2023 के बाद 2025 में फिर मानसून ने नुकसान किया है। इस नुकसान की भरपाई के लिए भी मुख्यमंत्री केंद्रीय गृह मंत्रालय में दोबारा से बात कर सकते हैं।

Share the news