केंद्रीय विवि की छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार, विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो

27 मार्च 2024

Professor arrested for raping a student of Central University, students demonstrated in CU campus
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के शाहपुर परिसर की एक शोधार्थी छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में  प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शोधार्थी छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप जड़ा है। छात्रा की शिकायत के आधार पर शाहपुर पुलिस थाना में इस संदर्भ में प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया।
बुधवार को आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है उसके प्रोफेसर ने शाहपुर के एक निजी होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके प्रोफेसर को हिरासत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है।

सीयू परिसर में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन

उधर, छात्रा के साथ दुष्कर्म को लेकर विद्यार्थियों ने सीयू परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। विद्यार्थी आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

खबर अभी अभी धर्मशाला ब्यूरो

Share the news