कोटला का देहर पुल हुआ खोखला, चक्की जैसे न बन जाएं हालात

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

30 जुलाई 2023

पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाला चक्की का पुल अवैध खनन की मार के चलते यातायात के लिए पिछले एक साल से बंद है, वहीं कोटला में देहर खड्ड पर बना हुआ नया पुल एवं पुराना ऐतिहासिक पुल खनन की मार के चलते कमजोर होता जा रहा है। अवैध खनन के चलते इस बार देहर खड्ड ने अपना बहाव बदल लिया है। देहर खड्ड भी पहले से लगभग एक मीटर गहरी हो गई है।

इन दोनों पुलों के पहले स्पैन पर बनाई गई दीवारों में पानी जा रहा है, जो कि इनकी नींव को कमजोर कर रहा है। पुराने ऐतिहासिक पुल को बचाने के लिए बनाई गई दीवार ढह गई है, जबकि दूसरी तरफ पानी पुल की नींव में जाकर नींव को खोखला कर रहा है। अवैध खनन को लेकर स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। वहीं, सिद्ध शक्तिपीठ माता बगलामुखी मंदिर का रास्ता भी देहर खड्ड की बाढ़ के पानी में बह चुका है। लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सूक्खू और खनन विभाग से मांग की है कि यहां खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news