
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 मार्च 2023
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में बुजुर्गों के लिए एक अतिरिक्त पर्ची काउंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। अस्पताल में तीन पर्ची काउंटर शुरू होने से मरीजों को लंबे समय तक कतार में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। इससे मरीजों और तीमारदारों की काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में अभी तक दो ही पर्ची काउंटर चल रहे हैं। अस्पताल में जांच करवाने के लिए लोग सुबह से ही पहुंच जाते हैं। कई बार देखने को मिला है कि पर्ची काउंटर पर लोगों की लंबी कतारें लगा जाती हैं। पर्ची बनवाने के लिए भी इंतजार करना पड़ता है।अब अस्पताल प्रबंधन ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा के लिए अलग से स्थायी पर्ची काउंटर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इससे मरीजों को कतारों में पर्ची बनवाने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बता दें कि कई बार वरिष्ठ नागरिक संगठन भी अपनी बैठकों में इस मसले को उठा चुके हैं। इस समस्या को समाप्त करने के लिए अस्पताल प्रबंधन ने अब प्रक्रिया शुरू कर दी है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





