शिमला, 10 मईः
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एचसीएल टेक्नोलॉजी (आईटी कंपनी) जिला शिमला हिमाचल प्रदेश में 13 मई, 2022 को एक कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में करने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एचसीएल कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 12वीं के कुशल छात्रों को भर्ती किया जाएगा, जिसमें एचसीएल की ओर से ट्रेनी, आईटी इंजीनियर और एसोसिएट्स के पदों को भरा जाएगा। इसमें प्रशिक्षण अवधि के दौरान 10 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा। उसके बाद चयनित युवाओं को 2.2 लाख सलाना वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता बारहवीं गणित विषय सहित 2021-22 में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होने चाहिए। उम्मीदवारों को आॅनलाईन परीक्षा देनी होगी, इसमें गुणात्मक तर्क, निबंध लेखन, सामान्य अंग्रेज़ी आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों एवं पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में 13 मई, 2022 को प्रातः 10 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए 70183-86074 व 70189-34656 नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.