खंण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव व आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झंडूता में किया गया

खंण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव व आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झंडूता में किया गया जिसकी अध्यक्षता झंडूता विधानसभा विधायक जीत राम कटवाल ने की । उन्होंने कहा कि करोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसके लिए वह बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से लडऩे के लिए प्रथम पंक्ति मे खड़ी होकर आशा वर्करों ने समाज को सेवाभाव की परिभाषा से परिचित करवाया । जब पूरी दुनिया घरों में कैद होकर अपना जीवन बचाने में लगी थी तब इनके जज्बे की बदौलत हजारों लोगों का जीवन सुरक्षित हुआ। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य सहित अन्य सरकारी योजनाएं का लाभ जमीनी स्तर पर पहुंचाया जा सके तथा लोगो को एक स्थान पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

इस अवसर पर विधायक ने शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को सन्तुलित आहार बारे जागरूक किया गया ताकि लोग का स्वस्थ्य बेहतर हो सके।

समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झंडूता में स्वास्थ्य मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । जिसमें लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ साथ आयुष्मान कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र ,कोविड वैक्सीनेशन मौके पर की गई । आयुर्वेदिक विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच तथा योग के बारे में जागरूक किया गया । मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के स्टाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने मुख्यतिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।

इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच 222 , आभा ई डी 66 , आंखों की जांच 33 , बी पी चैक 53 , शुगर टेस्ट 34 ,दिव्यांग प्रमाण पत्र 2 , टेली कंसल्टेंशन 5 ,गोल्डन कार्ड 3 मौके बनाए गए ।

इस अवसर पर डॉक्टरों की टीम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सतीश शर्मा , नेत्र रोग विशेषज्ञ ड़ॉ ईरानी , ई एन टी विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र ,सर्जन डॉ दीपक , मेडिसिन स्पेसलिस्ट डॉ विवेक , स्त्री रोग विशेषज्ञ ज्योति , डॉ सौरभ , डॉ पारस सहगल , डॉ अखिलेश गौतम , डॉ अंशुल शर्मा ने लोगों की स्वास्थ्य जांच की

Share the news