#खबर अभी अभी ने नवाजे सिरमौर के 400 होनहार।

#एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने नवाजे सितारे हिमाचल के 400 होनहार।

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

29 जून 2024

नाहन जिला सिरमौर में शनिवार को खबर अभी अभी द्वारा आयोजित हिमाचल के सितारे सम्मान समारोह में 10+2 परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमे एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

 

 

 

 

(एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा को मुख्य संपादक मनीष कुमार सम्मानित करते हुए)

एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा द्वारा बच्चो को मेडल एवम् सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया खबर अभी अभी एवम् मुख्य सहयोगी के रूप में गगन हॉस्पिटल बद्दी व लॉर्ड महावीरा नर्सिंग कॉलेज नालागढ़, एसोसिएट्स सहयोगी बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला हिल्स, सह-सहयोगी हिमालयन कॉलेज कालाअंब, जय भारत सरिया, एचएम स्टील, साबूटोर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के संयुक्त सहयोग से किया गया जनमंच में 29 जून को आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड में इस वर्ष 80 %से अधिक अंक लाने वाले कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया इस मौके पर बेस्ट स्टूडेंट सक्सेस अवार्ड बाहरा यूनिवर्सिटी को साथ ही बेस्ट कॉलेज का अवार्ड हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट को दिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस विषय पर जानकारी देते हुए एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया की खबर अभी अभी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चो को प्रोत्साहन मिलता है और वह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर होते है। इस मौके पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट नाहन के चेयरमैन रजनीश बंसल, फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल आरबी शर्मा , बाहरा यूनिवर्सिटी शिमला से डायरेक्टर मार्केटिंग एवं प्लेसमेंट अनुराग अवस्थी मौजूद रहे।

 

Share the news